मिर्जापुर, मई 24 -- विन्ध्याचल। थाना क्षेत्र के अटल चौक पर शनिवार की सुबह 5 बजे प्रयागराज से मिर्ज़ापुर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर दुकान में टक्कर मार दी। इससे दुकान के बाहर सो रही महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। भदोही निवासी संतोष उपाध्याय अपने एक साथी के साथ गैपुरा की तरफ से मिर्ज़ापुर जा रहे थे। विन्ध्याचल अटल चौराहा पहुचे ही थे कि कार अनियंत्रित हो गयी और बंद दुकान के बाहर जा भिड़ी। इससे दुकान के बाहर सो रही अज्ञात महिला की कार से दबकर मौत हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने चालक और कार को कब्जे में ले लिया। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला विक्षिप्त हालत में कई दिनों से क्षेत्र में घूम रही थी। रात को दुकान के बाहर रखे तखत पर महिला सो जाती थी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चालक को झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो गयी और अटल चौराहे क...