कौशाम्बी, अगस्त 7 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद। अजुहा कस्बा स्थित भोला चौराहा के समीप बुधवार रात तेज रफ्तार कार ब्रेकर से उछलकर आगे चल रही डीसीएम में जा भिड़ी। हादसे में कार सवार तीन लोगों को चोटें आई हैं। उन्हें सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के चलते हाईवे के एक लेन में करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। कार सवार 23 वर्षीय पदुम तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी निवासी सेंधन कला जिला बांदा, 25 वर्षीय श्यामू मिश्रा पुत्र आनंद स्वरूप निवासी बिंदकी और 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार अवस्थी पुत्र प्रकाश नारायण निवासी पनकी कानपुर बुधवार रात प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे थे। भोला चौराहा के समीप चालक को झपकी आ गई। तभी कार ब्रेकर में चढ़कर उछलते हुए आगे चल रही डीसीएम में जाकर भिड़ गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं उस...