रामपुर, जनवरी 31 -- नींद की झपकी आ जाने की वजह से नगर से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर मुख्य चौराहे पर लगे ट्रांसफर्मर में घुस गई। इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसमें बैठा परिवार बाल-बाल बच गया। शुक्रवार की सुबह छह बजे एक कार तेज रफ्तार से रामपुर से उत्तराखंड की और जा रही थी। कार में एक ही परिवार के चार लोग बैठे हुए थे। इसी बीच नगर से गुजरते समय अचानक ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति को नींद की झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित हो गई तथा अनियंत्रित होकर तेज रफ़्तार से कार नगर के मुख्य चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर में जा घुसी। इस हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया, जबकि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, घटना स्थल पर स्थानीय नागरिकों सहित कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिसबल के साथ मौजूद रहे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी लो...