सहरसा, फरवरी 15 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। अनियंत्रित होकर बिजली पोल से कार के टकराने से उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं तीन अन्य जख्मी हो गए। जानकारी अनुसार बैजनाथपुर घैलाढ मुख्य मार्ग सपहा गांव समीप गुरुवार की देर रात एक अनियंत्रित कार ने बिजली के खंभे में जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि बिजली का खंभा टूटकर कार गिर गिया। दुर्घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई एवं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज बैजनाथपुर तिरी स्थित एक मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिला के परमानपुर थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी सतीश कुमार सिंह के करीब 45 वर्षीय पुत्र रितिक राज एवं उनके साथ तीन अन्य लोग कार पर सवार होकर कही जा रहा था। इसी दौरान सपहा गांव के समीप क...