गोरखपुर, जून 11 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद खोराबार इलाके के ग्रामसभा नौवा अव्वल चौराहे पर मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर गुमटी में ठोकर मार दी। इससे गुमटी सहित टीनसेड एवं कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, खोराबार इलाके के नौवा अव्वल निवासी अमेरिकन चौराहे पर गुमटी रखकर सायकिल मिस्त्री का काम करते है। मंगलवार रात कार सवार करीब 11.30 बजे पारकंजही से कोनी अपने घर जा रहे थे। वे अभी नौवा अव्वल चौराहे पर पहुंचे थे कि अचानक सामने कुत्ता आ गया और चालक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे रखी गुमटी में ठोकर मार दी। इससे टीनसेड सहित गुमटी एवं कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...