मऊ, मई 14 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर हड़हुआ फोरलेन पर मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित होकर एक कार गढ्ढे में पलट गई। इस घटना में कार में सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी घोसी में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टर ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दोहरीघाट थाने क्षेत्र के कुसुम्हा गांव निवासी 27 वर्षीय अजय उपाध्याय पुत्र नागेंद्र उपाध्याय मंगलवार की दोपहर दो बजे के आस-पास कार से घोसी की तरफ आ रहा था। अभी घोसी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर हडहुआ गांव के समीप फोरलेन पर ही पहुंचा था कि उसकी कार अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गई। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। जिन्हें मौके पर उपस्थित लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी घोसी में भर्ती कराया। जहां से स्थिति गम...