रुडकी, जून 4 -- मोहम्मदपुर जट पावर हाउस के निकट मंगलवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में गिर गई। पुलिस ने कार को गंगनहर से बाहर निकाला। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद परिजन नारसन पहुंच गए थे। बुधवार को नारसन पुलिस को सूचना दी गई कि मोहम्मदपुर झाल के पास एक कार नहर में गिरी हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंगनहर से एक दिल्ली नंबर की होंडा सिटी कार बरामद हुई। जिसके पीछे के शीशे टूटे हुए थे। कार के अंदर एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले। वाहन के अंदर एक आधार कार्ड मिला जिससे उक्त व्यक्ति की शिनाख्त धर्मेंद्र पुत्र बलबीर सिंह निवासी भोगांव सहारा मैनपुरी उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई है।

हिंदी ह...