कटिहार, जुलाई 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई चौक पर गेड़ाबाड़ी से कुरसेला की ओर जा रही अनियंत्रित कार ने महिला को ठोकर मार दिया। इससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गयी। कार पर बैंक कर्मी सवार थे। घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे के आसपास की है। महिला की मौत पर आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया। वहीं कार सवार लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागे। घटना की सूचना पर कोढ़ा थाने की पुलिस पवई चौक पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर तीन घंटे बाद जाम को हटवाया। स्थानीय लोागें ने बताया कि मखदमपुर पंचायत के मिर्जापुर गांव के रहने वाले पुतुल साह की पत्नी रानी देवी (35) अपने पति से मिलकर मखाना फोड़ी का काम करने के लिए वापस आ रही थी। इसी दौरान पवई चौक पर चार चक्का गाड़ी ने ठोकर मार दिय...