अररिया, फरवरी 14 -- गुरुवार को बथनाहा टॉल प्लाजा के पास हुई घटना प्राथमिक उपचार के बाद नेपाल रेफर, नरपतगंज का है रहने वाला बथनाहा, एक संवाददाता। गुरुवार को बथनाहा टॉल प्लाजा के पास गुरूवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी । इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये । गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को प्राथमिक उपचार के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर नेपाल भेज दिया गया । वहीं मौके से चालक कार सहित भागने में सफल रहा । घटना की सूचना मिलने के बाद बथनाहा पुलिस टॉल प्लाजा पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक को थाना ले गई । वही इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति का पहचान सुशील यादव उम्र 37 वर्ष पिता डोनी यादव तुलसिया वार्ड पांच नरपतगंज का रहनेवाला का बताया जा रहा है। इस...