सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- नानपुर। थाना क्षेत्र के मोहिनी महुआ गाछी बाजार में शुक्रवार की रात अनियंत्रित कार ने दुकान बंद कर रहे दुकानदार को रौंद दिया। जिससे दुकानदार की घटना स्थल पर ही दुकानदार की मौत हो गयी। मृत दुकानदार की पहचान गांव के विनोद साह के रूप में की गयी है। इधर, हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं हादसे में शामिल कार को जब्त करते हुए दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक परिवार के तरफ से अबतक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवा...