बिजनौर, जुलाई 14 -- नगीना देहात थानाक्षेत्र के गांव चंदनवाला में रविवार देर शाम एक कार का टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया और कार चालक ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा थाना नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम चंदन वाला में हुआ। ग्राम चंदन वाला निवासी सलमान और अनीश के साथ एहतेशाम नामक किशोर भी खड़ा हुआ था। तभी एक कार तेज गति से आई और इन तीनों को टक्कर मार दी। एहतेशाम को गंभीर चोट आई और उसे बिजनौर संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। कार चालक की कार का टायर फट गया था और वह रायपुर चौराहे पर पकड़ा गया। मृतक के परिजनों ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। सोमवार करीब 12:00 बजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके ...