मऊ, जून 25 -- मऊ। कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिस बूथ से टकरा गई। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस कार को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वाहन चालक का कहना है कि कार का ब्रेक फेल होने के कारण घटना हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...