देवरिया, अक्टूबर 10 -- लार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लार के हरेराम चौराहे पर एक अनियंत्रित कार ने फुल्की विक्रेता और दो गुमटियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी लार ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। गयागिर वार्ड, लार निवासी दुर्गेश गोड़ (42) रामजानकी मार्ग पर हरेराम चौराहे के पास फुल्की चाट की दुकान लगाते हैं। गुरुवार दोपहर वे ग्राहकों को फुल्की खिला रहे थे। दुकान पर भागलपुर निवासी राजेश ठठेरा (32), देवरिया निवासी मयंक सिंह (30) और पिपरा वार्ड टोला पकड़ी निवासी राणा प्रताप (30) मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक अज्ञात कार कुछ दूरी पर खड़ी थी। अचानक चालक ने गाड़ी स्टार्ट की और कार अनियंत्रित होकर सीधे फुल्की के स...