हापुड़, दिसम्बर 12 -- बाबूगढ़ थाा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित गांव सादुल्लापुर में निर्माणाधीन पुलिस लाइन के पास शुक्रवार सुबह सड़क पार करते समय अनियंत्रित कार की चपेट में आकर बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर पुलिस लाइन में निर्माण कार्य कर रहा था। ठेकेदार ने उसे कुछ सामान लेने के लिए भेजा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव छपकौली निवासी शमशुद्दीन ने बताया कि उसका भतीजा नौशाद(26 वर्षीय) पिछले छह माह से सादुल्लापुर पर निर्माणाधीन पुलिस लाइन में मजदूरी का काम कर रहा था। रोज की तरह शुक्रवार सुबह भी वह काम पर पुलिस लाइन पहुंचा। सुबह करीब साढ़े नौ बजे ठेकेदार ने उसे कुछ सामान लेने के लिए भेजा। नौशाद बाइक पर सवार होकर सामान लेने जा रहा था। हाईवे पर उसने बाइक खड़ी कर सड़क पार करते सम...