हापुड़, जून 26 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच-09 स्थित गांव उपैड़ा के पास अनियंत्रित कार की चपेट में आकर कैंटर चालक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अमरोहा जनपद के थाना रजबपुर क्षेत्र के मोहल्ला हैदर वाला निवासी फैसल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई तहसीन नबी कैंटर चालक है। 22 जून को वह कैंटर में मलिक जमशेद के साथ हापुड़ की ओर से अमरोहा आ रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच-09 स्थित गांव उपैड़ा के पास पहुंचा तो अचानक कैंटर के टायर में पंक्चर हो गया। पीड़ित के भाई ने कैंटर को हाईवे किनारे रोक दिया और टायर बदलने लगा। टायर बदलने के बाद जैसे ही वह जैक लेकर कैंटर में बैठने जा रह...