बहराइच, अप्रैल 24 -- मिहींपुरवा। अनियंत्रित कार और कंबाइन मशीन लखीमपुर से नानपारा की ओर जा रहे थे । मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर वन क्षेत्र स्थित खपरा चौकी के पास आगे पीछे जा रही कंबाइन मशीन व कार अनियंत्रित होकर पलट गई। किसी के भी जान माल की नुकसान की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। वन क्षेत्र में सड़क सकरी होने के कारण दूसरी तरफ से आ रहे वाहन को साइड देने के चक्कर में अचानक ब्रेक लेने से दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलट गई। किसी के भी घायल और हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद नानपारा लखीमपुर हाईवे पर आवागमन बहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...