गंगापार, अगस्त 13 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। अनियंत्रित ऑटो की बस से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें ऑटो पर सवार तीन लोगों सहित चालक भी बुरी तरह घायल हो गए। घायल दो सगे भाइयों में एक की मौके पर ही मौत हो गई। मेजा थाना क्षेत्र के औंता गांव निवासी राजेश मिश्र के दो बेटे 17 वर्षीय ऋषभ मिश्र और 16 वर्षीय रितेश मिश्र राखी के अवसर पर बहन के घर राखी बंधवाने इंदौर मध्य प्रदेश गए थे। बहन के घर से लौटते समय मंगलवार सुबह दोनों नैनी रेलवे स्टेशन पर उतरे और सीएनजी ऑटो पर बैठक घर के लिए रवाना हुए। साथ में रामनगर के खदरहन का पूरा निवासी 26 वर्षीय परितोष मिश्र पुत्र संजय भी बैठा था। रास्ते में जैसे ही ऑटो बगहा गांव के सामने पहुंचा चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिससे ऑटो पलट गया। पलटने के बाद कुछ दूरी तक अनियंत्रित ऑटो घिसटता हुआ सामने से आ रही स्कूल बस से टकर...