हजारीबाग, मई 8 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हजारीबाग विष्णुगढ़ मार्ग में नूतननगर के समीप गुरुवार की दोपहर एक अनियंत्रित एसयूवी ने एक ठेला वाले को अपने चपेट में ले लिया। जिससे ठेला चलाने वाले दुकानदार हुलास रजक उम्र 50 वर्ष पिता बैजू रजक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पुत्र पिंटू रजक ने कहा कि उनके पिता नूतननगर तीन नंबर थाना के समीप दुकान से ठेला में कुट्टी भरकर कोर्रा पहुंचाने जा रहा थे। इसी क्रम में विष्णुगढ़ की ओर से आ रही अनियंत्रित एसयूवी धक्का मार दिया। उसी स्कॉर्पियो से घायल अवस्था में पिता को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि हुलास रजक के दो पुत्री ...