रांची, दिसम्बर 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। अनगड़ा चौक स्थित प्रदीप स्टोर में एक एसयूवी अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। घटना शनिवार की शाम लगभग सात बजे की है। हादसे में दुकान संचालक प्रदीप मुंडा और उनके भाई राहुल मुंडा को चोटें आई है और वाहन चालक घायल हो गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि एसयूवी गेतलसूद से अनगड़ा की तरफ आ रही थी और मोड़ पर अनियंत्रित हो गई। वाहन में चार युवक सवार थे। हादसे में दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे दुकान में रखे फ्रिज, कंप्यूटर सेट, जेरोक्स मशीन समेत करीब चार लाख रुपये की संपत्ति बर्बाद हो गई। अनगड़ा थाना पुलिस ने वाहन जब्त कर थाना परिसर ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...