मऊ, अगस्त 28 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला हिकमा निवासी एक मासूम मंगलवार को मदरसे से पढ़कर घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में ई-रिक्शा पलट गया। इसके नीचे मासूम दबकर गम्भीर रुप से चोटिल हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। परिजन सीएचसी में भर्ती कराए। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना के बाबत पीड़ित पिता ने पुलिस को चालक के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला हिकमा निवासी पांच वर्षीय फातिमा खातून मंगलवार को मदरसे से पढ़कर घर लौट रही थी। इस बीच रास्ते में एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रिक्शा पलट गई और बच्ची उसके नीचे दब गई। दुर्घटना में मासूम का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। चेहरे की हड्डी ट...