बांदा, अक्टूबर 12 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कस्बे के ओरन रोड मुक्तिधाम के पास ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ई-रिक्शा चालक की दबकर मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। कस्बे के मर्का रोड करुइहापुरवा निवासी 18 वर्षीय सुनील कुमार शनिवार को रिक्शा लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था। तभी ओरन रोड मुक्तिधाम के पास ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ई-रिक्शा चालक सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुनील कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सुनील की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के ...