संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। महुली थाना गेट के समीप शुक्रवार को रात करीब साढ़े आठ बजे अनियंत्रित ई-रिक्शा चालक ने तीन ठेला को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे तीन फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का निकट के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर ई रिक्शा को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। एक घायल की हालत नाजुक बनी हुई हैं। महुली कस्बा के सोनकर मोहल्ला के गोपाल, राजेश कुमार और फकीर चन्द्र स्थानीय टैक्सी स्टैंड पर ठेला लगाकर केला, सेब आदि बेचते हैं। शुक्रवार शाम करीब आठ बजे वह तिराहे से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह लाइन से महुली थाना निकट पहुंचे। पीछे से आ रहा ई रिक्शा ने तीनों ठेलो को उड़ा दिया। पहले गोपाल पुत्र पन्ने लाल घायल हुआ उसके बाद राजेश पुत्र भूअर, फकीर चन्द्र पुत...