बिजनौर, नवम्बर 11 -- क्षेत्र के गांव गोयली के समीप अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी। दो महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया। जिला अमरोहा के मोहल्ला कटकुई निवासी मोहम्मद मोविन पुत्र यासीन ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ चांदपुर के मोहल्ला मुफ्ती सराय में एक शादी समारोह में ई-रिक्शा से आ रहे थे। गांव गोयली के पास पहुंचे तो अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जिसमें मोहम्मद मोविन व उसकी पत्नी इशरत पुत्र नूर अहमद सलमा पत्नी नासिर यासिन सहित पांच ई रिक्शा के नीचे दब गए। राहगीरों ने देखा तो तुरंत ई रिक्शा को सीधा कर कर ई रिक्शा के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला और घायल अवस्था में सीएचसी स्याऊ लाया गया। सभी घायलों चिकित्सक डा. सतेन्द्र कुम...