भभुआ, सितम्बर 12 -- पेज तीन की खबर अनियंत्रित ईिरक्शा के पलटने से दो युवक घायल, एक घायल रेफर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ गांव के पास हुई घटना भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के हरनाटांड़ गांव के पास अनियंत्रित ईिरक्शा के पलटने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार की सुबह बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव निवासी राजू बिंद के 24 वर्षीय पुत्र धनेश बिंद ,जबकि दूसरा सोनहन क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी रामसूरत बिंद के 17 वर्षीय पुत्र सुग्रीव बिंद बताया जाता है। सदर अस्पताल पहुंचे घायल के परिजनों ने बताया कि दोनों ई-रिक्शा पर सवार होकर भभुआ के लिए आ रहा था। तभी हरनाटांड़ गांव के पास ईिरक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जहां दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए...