आगरा, मई 4 -- थाना सिकंदरपुर वैश्य गांव के निकट अनियंत्रित ईको कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से एक घायल को रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य का स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार जारी है। घटनाक्रम के अनुसार गांव करन खुदरिया थाना मशरक जिला छपरा के रहने वाले एक ही परिवार के आठ लोग अपनी निजी ईको कार में सवार होकर बेंगलुरु से वापस छपरा जा रहे थे। शनिवार की सुबह थाना सिकंदरपुर वैश्य गांव के निकट से जैसे ही ईको कार सवार गुजरे, तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। दुर्घटना में कार में सवार आठ लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल आलोक कुमार, विक्की कुमार, कुंती देवी, अनीशा कुमारी, संध्या देवी, अभि, हर्षिता और मानवी क...