कौशाम्बी, मई 27 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव गांव के समीप मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। हादसे में ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को मूरतगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है। पूरामुफ्ती बाजार से मंगलवार की दोपहर एक आटो सवारियों को लेकर मूरतगंज जा रहा था। महगांव के समीप अचानक सामने आए किसी वाहन को बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में उस पर सवार मूरतगंज निवासी सुमित कुमार, अंकुर, फरीदपुर की राम संवारी, बड़ेगांव की गीता देवी, पिपरी क्षेत्र के अमिलिया गांव की दिव्यांग पन्ना देवी, संदीपनघाट क्षेत्र के मुजाहिदपुर निवासी नत्थू प्रसाद जख्मी हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने...