सोनभद्र, जुलाई 10 -- डाला। स्थानीय थाना क्षेत्र के परासपानी गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात अनियंत्रित होकर गिरने बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह गुरमुरा से तेलगुड़वा की तरफ जा रहा था। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा गांव निवासी 22 वर्षीय भगवान दास गोड़ पुत्र सोमारू गोड़ बुधवार की रात लगभग 12 बजे गुरमुरा से तेलगड़वा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह परासपानी गांव के समीप वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंचा, इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृत युवक के चाचा संदीप कुमार गोड़ ने घटना की जानकारी तहरीर के माध्यम से पुलिस को...