उन्नाव, दिसम्बर 15 -- उन्नाव। नवाबगंज में आधा दर्जन उर्वरक प्रतिष्ठानों पर जिला कृषि अधिकारी शशांक ने औचक निरीक्षण कर हकीकत जांची। केन्द्रों पर तमाम तरह की अनियमितताओं के सामने आने पर नोटिस देकर जवाब मांगा। सोमवार को कृषि अधिकारी ने सिंह खाद भंडार भल्ला फार्म, रुखसार एग्री जंक्शन जाकिम खेड़ा, साधन सहकारी समिति ईटबरपुर, तिवारी खाद्य केंद्र नवाबगंज, रामघाट केंद्र सिरसा रोड, साधन सहकारी समिति नवाबगंज, द्विवेदी खाद भंडार कुसुंबी रोड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिंह भंडार पर संस्तुत मात्रा का बैनर न लगा होने के कारण नोटिस जारी की। रुखसार एग्री जंक्शन नवाबगंज के वितरण रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान रेंडम आधार पर जांच के वक्त किसान ने बताय विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री की गई है। तिवारी खाद भंडार में वितरण रजिस्टर प्रमाणित ...