रांची, मई 13 -- पिपरवार, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरवार का सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम शत- प्रतिशत रहा। इस वर्ष 25 छात्रों ने माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी से 17 और द्वितीय श्रेणी से 8 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। अनिकेत आयुष 86 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया, सोनाली रावत 77 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रही, 70 प्रतिशत अंक लाकर माही कुमारी ने विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं के द्वारा दसवीं बोर्ड सीबीएसई परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर विद्यालय के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव अखिल पांडेय,सह सचिव अजय कुमार सिंह ,विद्यालय के प्रधानाचार्य लालू उरांव एवं प्रभारी प्रधानाचार्य रोहित कुमार गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी...