सोनभद्र, अक्टूबर 8 -- डाला। वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशनल सेंटर में आयोजित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सोनभद्र के रहने वाले एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के छात्र अनिकेत श्रीवास्तव को अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक से नवाजा गया। सोनभद्र स्थित विश्वविद्यालय के एनटीपीसी परिसर के छात्र अनिकेत ने परीक्षा में 7.900 सीजीपीए के साथ सफलता अर्जित की है। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, पद्मश्री सरोज चूड़ामणि, उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के हाथों स्वर्ण पदक दिया गया। यूपी के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पत्रकारिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक दिया जाता है।

हिंदी हि...