आगरा, मई 11 -- ओबीए एंथनी इलेवन ने ओबीए एडवर्ड इलेवन को हराकर स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। रविवार को सेंटजोंस कॉलेज मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे मैच में विजेता टीम ने अनिकेत सिंह रजावत के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आसानी से मैच जीता। इससे पहले मैच का शुभारंभ वरिष्ठ खिलाड़ी प्रवीण शर्मा (जूनियर) ने किया। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि मैच का टॉस ओबीए एडवर्ड इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत अच्छी रही। दोनों ओपनर बंटी (17 रन) व अक्षत उपाध्याय (45 रन) ने पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इसके बाद गौरव टंडन के 26 गेंद पर 38 व सुमिल पाराशर के 22 रन की मदद से टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। ओबीए एंथनी इलेवन के लिए गेंदबाजी करते हुए अनिके...