बागपत, मई 19 -- मेरठ-बागपत हाइवे पर हिंडन नदी पुल के समीप स्कूटी के अनियंत्रित होकर गड्ढे मे गिरने से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। परिजन बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव अपने साथ ले गए। मेरठ के कांच के पुल निवासी 22 वर्षीय समीर पुत्र सगीर और सलमान रविवार की दोपहर स्कूटी पर सवार होकर सिंघावली अहीर क्षेत्र के हिसावदा गांव में शादी समारोह में जा रहे थे। जब वह स्कूटी लेकर मेरठ-बागपत हाइवे पर हिंडन नदी पुल के समीप पहुंचे, तो पुल पर चढ़ने से पहले ही उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर वहा पड़े पत्थर से टकरा गई और दोनों स्कूटी सहित नीचे गड्ढे में जा गिरे। ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को वहां से निकाला और बालैनी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह म...