शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- बुजुर्ग महिला की मौत के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला के शव को विवादित स्थल पर दफन नहीं होने दिया। एक पक्ष लोगों का कहना है कि यहां बहुत समय से क्रबिस्तान बना हुआ है। दूसरे पक्ष का कहना है कि यह जगह मंदिर स्थल के पास है। इसलिए यहां शव को दफन नहीं करने देंगे। जिसके बाद गैर समुदाय के युवक ने अपनी मामी के शव को गोला गोकर्णनाथ ले जाकर दफन किया। बता दें कि कई वर्षों से दो समुदाय के बीच विवाद चल रहा है। एक समुदाय के लोगों का कहना है कि यहां करीब सौ वर्षों से कब्रिस्तान है, इसलिए यहां हम लोग मुर्दो को दफनाते है। दूसरे समुदाय का कहना है कि यह मन्दिर परिसर की जगह है यहां पर मेला लगता है। जिसके बाद तहसील के प्रशानिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया और दूसरे समुदाय को 25 फुट जगह मेला लगाने के लिए दे दी। जिसके बाद गांव...