पीलीभीत, नवम्बर 23 -- नवसृजित तहसील अमरिया के अनावासीय भवन के निर्माण का प्रदेश सरकार ने गन्ना विकास राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने विधिवत भूमि पूजन के साथ फीता काटकर शिलान्यास किया। शनिवार वित्तीय वर्ष 2024,25 के अन्तर्गत नवसृजित अनावासीय तहसील का भवन निर्माण विधिवत भूमि पूजन के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने फीता काट कर शिलान्यास किया। दिसम्बर 2016 में समाजवादी पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद ने अमरिया को तहसील का दर्जा दिलाया था, लेकिन नौ वर्षो से तहसील का कमकाज कैनाल विभाग की बिल्डिंग में ही चल रहा था। नौ साल के बाद राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के कथित प्रयास के बाद तहसील को नया भवन के लिए 9.करोड़ 60 लाख रुपए की धन राशि आवंटन कराई गई, जिससे अब भवन का निर्माण चालू किया गया है । इस दौरान राज्य मंत्री संजय सिंह ...