हापुड़, अक्टूबर 12 -- प्रदेश सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान फेज 5 चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस टीम ने मनचलों की चेकिंग की। रविवार को महिला थाना प्रभारी अरुणा राय, यातायात प्रभारी छवि राम ने मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियों टीमों और महिला सुरक्षा दल द्वारा प्रमुख बाजारों, गांव,कस्बों, पार्कों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों के आस-पास मनचलों की चेकिंग कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत दी। इसके साथ ही महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर, सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...