अररिया, दिसम्बर 25 -- अररिया, संवाददाता जिले और आसपास के क्षेत्र में बड़े शीत लहर को देखते हुए डीएम विनोद दुहन के निर्देश पर सभी अंचलों और शहरी क्षेत्र में प्रमुख चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की है। साथ ही डीएम ने लोगों को सलाह दी है कि अनावश्यक रूप से खुले में निकलने से बचें। इस बाबत जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बताया गया है कि जिले में लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम के निर्देशानुसार आमजन, विशेषकर गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत देने के लिए जिले के सभी अंचलों में व्यापक स्तर पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ये व्यवस्था जन-सुविधा और मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए की गई है। ताकि शीतलहर के दुष्प्रभाव से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। बताया ...