उत्तरकाशी, मार्च 9 -- नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत इन दिनों सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु कराए जा रहे सर्वे/पंजीकरण के लिए मांगे जा रहे अनावश्यक दस्तावेजों के लिए गांवों के लोग परेशान हैं और तहसील व ब्लॉक के चक्कर काट रहे हैं। इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मांगे जा रहे दस्तावेजों में शिथिलता की मांग की, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लोग इस योजना का लाभ उठा सके। जिला पंचायत सदस्य पौंटी वार्ड पवन पंवार ने जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि हमारा यह जनपद सीमांत जनपद है और यहाँ से पलायन भी बहुत कम है, अधिकतर लोग कृषि एवं बागवा‌नी पर निर्भर हैं। जिनके अधिकाश आवास लकड़ी के कच्चे मकान हैं जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र भी हैं। लकड़ी कच्चे मकानों में आए द...