मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वाहनों के कट रहे चालान पर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने सरकार को ज्ञापन सौंप है। इसमें कहा है कि आम जनता से लेकर बस मालिक अनावश्यक रूप से कट रहे चालान से प्रताड़ित हो रहे हैं। सरकार इस पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो फेडरेशन मांगों को लेकर हड़ताल करेगी। पेट्रोलिय एसोसिएशन भी हड़ताल को अपना समर्थन देगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ट्रैफिक सुधार के बजाए पुलिस व ट्रैफिक केवल चालान काटने में जुटी हुई है। शहर में पार्किंग की जगह नहीं है, सड़क किनारे दो मिनट के लिए गाड़ी रोकी नहीं की गाड़ी का फोटो खींचकर चालान कर दिया जाता है। सीसीटीवी में देखकर सुबह छह बजे भी हेलमेट का चालान काटा जाता है। वहीं, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एसएन झा ने कहा कि चा...