गया, सितम्बर 12 -- चंदौती स्थित संयुक्त कृषि भवन में शुक्रवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा शारदीय (खरीफ) कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा संजीव कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मौसम ने साथ दिया है और गया जी जिले में वर्षापात सामान्य रहा है जिससे धान की फसल की स्थिति अच्छी है। कीट व्याधि का प्रकोप नहीं होने पाये इसके लिए फसल की निरंतर निगरानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि किसान आवश्यकता से अधिक उर्वरकों को खेतों में उपयोग कर रहें हैं, जिससे खेती की लागत में वृद्धि हो रही है और किसानों की आमदनी घटती है। अनावश्यक उर्वरकों के उपयोग से मिट्टी का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है और कीट व्याधि का प्र...