नई दिल्ली, जनवरी 13 -- पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च कर हम फेशियल या क्लीनअप कराते हैं। कई बार फेशियल करने के बाद भी मनचाहा निखार नहीं मिल पाता है। आजकल फलों के रस से फेस क्लीनिंग करने का ट्रेंड आप खूब देख रहे होंगे और इसे दिल्ली की रहने वाली सरिता ने अप्लाई करके भी देखा है। दिल्ली निवासी सरिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर अनार के जूस से चेहरे पर निखार लाने का आसान तरीका बताया है। उनका कहना है कि अनार के जूस से काफी अच्छा रिजल्ट मिला है और यही वजह है कि उन्होंने सभी के साथ ये तरीका शेयर किया। अनार के जूस से निखार पाने के लिए आपको बस 3 स्टेप्स फॉलो करने होंगे। चलिए सरिता का पूरा एक्सपीरियंस बताते हैं।अनार के जूस से फेशियल के ईजी स्टेप्स- पहला स्टेप- Pomegranate Cleanser- अनार के जूस में 1 स्पून मिल्क पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाना है और चेहरे प...