सहारनपुर, अप्रैल 27 -- देवबंद। पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पटाखा फैक्टरी संचालकों के पास आतिशबाजी में अनार और फुलझड़ी बनाने का लाइसेंस था, लेकिन फैक्टरी में बड़े बम बनाए जा रहे थे। हालांकि प्रशासिक अधिकारी पूरी जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहने की बात कह रहे हैं। विस्फोट के बाद फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मौके पर माचिस में इस्तेमाल किए जाने वाला बारूद भी पड़ा मिला है। टीम ने नमूने उठाए हैं। पुलिस ने फैक्टरी संचालकों को हिरासत में लिया। इसके पश्चात फैक्टरी के मुख्य द्वारों पर ताला लगा दिया। किसी भी व्यक्ति को फैक्टरी की तरफ नहीं जाने दिया गया। मीडियाकर्मियों को भी रोक दिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोप यह भी लग रहा है कि फै...