प्रयागराज, मई 8 -- रेलवे अनारिक्षत रेल टिकटों की बिक्री कराने के लिए एटीवीएम फैसिलिटेटरों की नियुक्ति करेगा। इसे लेकर रेलवे ने आवेदन मांगे हैं। अनारक्षित रेल टिकट वितरण के लिए 37 स्टेशनों पर एटीवीएम के जरिए टिकट वितरण कराने की योजना है। इसके लिए 345 एटीवीएम फैसिलिटेटर नियुक्त किए जाएंगे। इन सभी एटीवीएम पर आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में फैसिलिटेटर कार्य करेंगे। इसमें प्रयागराज में 42, प्रयागराज छिवकी 24, नैनी नौ, भरवारी तीन, सिराथू और मांडा रोड तीन-तीन, विंध्याचल छह, फतेहपुर में 12 फैसिलिटेटर नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य स्टेशनों पर भी ऐसे ही नियुक्ति की जाएंगी। नियुक्ति के लिए रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और सामान्य नागरिकों से आवेदन मांगे गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 जून है। आवेदन फार्म मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रयागराज छिवकी, फतेहपुर, ...