सासाराम, मई 5 -- सासाराम, नगर संवाददाता जिले के पंचायतों में न्यायिमत्र के नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए जिला स्तर से ही पंचायतवार रोस्टर जारी किया गया है। जारी रोस्टर के अनुसार रोहतास प्रखण्ड के तुंबा पंचायत के न्यायमित्र का पद अनारक्षित महिला कोटे में रखा गया है। लेकिन, प्रखण्ड स्तर पर इसे परिवर्तित कर सामान्य श्रेणी में दिखाया गया है। जिसके कारण तुंबा पंचायत के न्यायमित्र के पद के लिए पुरूष अभ्यर्थी भी आवेदन कर दिए हैं। मामले की जानकारी होने पर एक महिला अभ्यर्थी द्वारा डीएम से शिकायत की गई है। महिला अभ्यर्थी कुमारी किरण सिंह ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि रोहतास प्रखण्ड के तुंबा पंचायत के न्यायिमत्र का पद जिलास्तर से महिला अनारक्षित कोटे में रखा गया है। लेकिन, प्रखण्ड स्तर पर यह सीट अनारक्षित सामान्य कर दिया गया है। जि...