छपरा, जनवरी 20 -- 14 जनवरी से 4 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी विशेष सुविधा सोनपुर। यात्रियों की सुविधा और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने रेलवन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। यह विशेष सुविधा 14 जनवरी 2026 से लागू हो चुकी है और 4 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी। रेलवन एप पर यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को सीधे 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी। हालांकि, यह छूट आर-वॉलेट भुगतान पर लागू नहीं होगी, क्योंकि आर-वॉलेट से टिकट बुकिंग पर पहले से ही 3 प्रतिशत कैशबैक बोनस की सुविधा उपलब्ध है। इस प्रकार रेलवन एप के जरिए डिजिटल भुगतान करने वाले यात्रियों को या तो सीधी छूट या कैशबैक के रूप में ...