बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता पन्ना टाइगर रिजर्व में अनार कली के दो शावकों के जन्म देने के बाद खुशी से भरा माहौल है। हथिनी अनारकली दोनों शावकों को दुलार रही है, वहीं हाथियों का झुंड निगरानी कर रहा हैं। दोनों शावकों को स्टाफ भी पोषण युक्त भोजन देकर निगरानी कर रहा है। वैसे तो पन्‍ना टाइगर र‍िजर्व बाघों के ल‍िए प्रसिद्ध है लेकिन यहां यहां पर हाथी भी काफी हैं। अनारकली हथ‍िनी के पर‍िवार में दो नए सदस्यों के आने के बाद अब पन्ना टाइगर में हाथियों की कुल संख्या बढ़कर 21 हो गई है। प्रबंधन द्वारा नवजातों के स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। फील्ड डायरेक्टर नरेश सिंह यादव के अनुसार, अनारकली के लिए दलिया, गन्ना, गुड़ और शुद्ध घी के लड्डू सहित पौष्टिक भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। नवजातों के भोजन और देखभाल को...