बिजनौर, अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 14 अक्टूबर से कानपुर के कमला क्लब स्टेडियम मे आयोजित होने वाले महिला अंडर 19 के फाइनल ट्रायल के लिये वर्धमान क्रिकेट एकेडमी बिजनौर की अनामिका सिंह का चयन हुआ है। एकेडमी कोच मोहसिन ने बताया पिछले महीने मेरठ में आयोजित जोनल ट्रायल के मैचों मे प्रदर्शन के आधार पर अनामिका सिंह का चयन फाइनल ट्रायल के लिये हुआ। एकेडमी सचिव डॉ जयदीप शर्मा एंव बीसीए सलाहकार अमित श्रीवास्तव और सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों एवं समस्त स्टॉफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर बच्चों को शुभकामनाए दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...