बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- निजी क्षेत्र की अनामिका शुगर मिल चालू होते ही बंद हो गई।माना जा रहा है कि आधी अधूरी तैयारियों के बीच मिल को अधिकारियों के दबाव के चलते पेराई सत्र का शुभारंभ करना पड़ा।उम्मीद है कि मिल सोमवार तक बंद रह सकती है।हालांकि 100 से अधिक किसान गन्ने से भरे वाहनों को तोल गेट पर खड़ा करके घरों को चले गए है।जिस कारण किसानों के सामने संकट पैदा हो गया है।बता दे कि गत शुक्रवार को अनामिका शुगर मिल के नए पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ था।शुभारंभ होने के एक घंटे बाद ही शुगर मिल को बंद कर दिया गया।मिल के बंद होने से मिल के तोल गेट पर गन्ना सप्लाई करने वाले 100 से अधिक किसानों की टैक्टर ट्रालियां और बग्गियों की रविवार दोपहर तक लंबी लाइनें लग गई।किसानों ने मिल के अंदर जाकर जानकारी ली तो पता चला कि बॉयलर के साथ मशीन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई ...