बुलंदशहर, नवम्बर 7 -- निजी अनामिका शुगर मिल्स इकाई श्री रेणुका शुगर मिल का पेराई सत्र चालू करने के लिये शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना की गई। मिल के उपाध्यक्ष डा. तेजवीर सिंह ढाका और रेणुका मिल के ईडी बिजेन्द्र सिंह ने गन्ने की पूजा कर मिल की चेन में गन्ना डालकर व नारियल फोड़कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। औरंगाबाद जमालपुर मार्ग स्थित अनामिका शुगर मिल्स इकाई श्री रेणुका शुगर मिल भंडोरिया अगौता का शुक्रवार को पेराई सत्र चालू करने के लिये वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में मिल के उपाध्यक्ष डा. तेजवीर सिंह ढाका, श्री रेणुका ग्रुप के ईडी बिजेन्द्र सिंह और गन्ना महाप्रबंधक जितेन्द्र पंवार ने पूर्ण आहुति दी। मिल पर सबसे पहले बैल बुग्गी से गन्ना लेकर आने वाले गांव बोन्द्रा निवासी चंद्रवीर सिंह, सिद्धार्थ निव...