देहरादून, नवम्बर 14 -- डालनवाला में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में तीसरे संस्करमण का शिवानी-आयरन लेडी ऑफ द हिल्स अवार्ड अनामिका को प्रदान किया गया। उन्हें ये सम्मान जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने प्रदान किया। वहीं बडिंग राइटर्स श्रेणी का रस्किन बॉन्ड लिटरेरी अवॉर्ड्स मायरा पारेख को दिया गया। ओजस्वी अग्रवाल उपविजेता रहे। प्रॉमिसिंग राइटर्स श्रेणी में अमिता बासु ने पुरस्कार जीता, जबकि हर्षित दीक्षित को कविता में पुरस्कार मिला और प्रतीक साखरे उपविजेता घोषित हुए। इस बार के फेस्टिवल का विषय वसुधैव कुटुंबकम- वॉइसेज़ ऑफ यूनिटी रखा गया है। वहीं देर शाम को आध्यात्मिक गुरु जया किशोरी ने लिविंग द इट्स ओके पाथ सत्र में रोजमर्रा की जिंदगी में सहजता, अनुग्रह और संतुलन अपनाने के प्रेरणादायक विचार साझा करते हुए कहा कि हम यदि सहज हैं तो जीवन आसान रहेगा। अन्यथा सर...