गिरडीह, जून 14 -- बेंगाबाद। माध्यमिक परीक्षा में 94.40 प्रतिशत अंक लाकर बेंगाबाद प्रखंड की टॉपर रही अनामिका कुमारी ने आकांक्षा इंजीनियरिंग की परीक्षा में राज्य स्तर पर 30 वां रेंक लाकर दूसरी उपलब्धि हासिल कर नावाहार 2 प्रोजेक्ट हाई स्कूल के नाम को रोशन किया है। अनामिका हरिला पंचायत के नईटांड़ गांव की रहनेवाली है और एक साधारण परिवार से आती है। नावाहार प्रोजेक्ट स्कूल को प्रिंसिपल मो सरवर आलम ने इस बात की जानकारी दी है। इस सिलसिले मे छात्रा अनामिका कुमारी ने कहा कि उनके पिता सुधीर शर्मा प्राइवेट टीचर हैं। कहा कि माध्यमिक और जेएसी द्वारा आयोजित आकांक्षा इंजीनियरिंग प्रतियोगिता की परीक्षा की घर पर से तैयारी की थी। कहा कि उसे कोचिंग करने का सौभाग्य नहीं मिला। मेहनत के बल पर उसने आकांक्षा इंजीनियरिंग की परीक्षा में राज्य स्तर पर 30 वां रेंक लाक...